अचानक आई बरसात से बचने के लिए कच्ची कोठरी में घुसे दो मजदूर हुए दफन

बरसात होने के कारण कोठरी ढह जाने से हुई दर्दनाक घटना
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
31 जुलाई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत छतेनी गाँव के पास शाम को अचानक आई बरसात से बचने के लिए पास में स्थित कच्ची कोठरी में छिपना दो मजदूरों को अपने जान की कीमत चुकानी पड़ी, इस हृदयविदारक घटना में कोठरी के ढह जाने से दोनों श्रमिकों की मलवे दबकर मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों की भीड़ मुआवजे की मांग कर रही थी जिससे पुलिस को आगे की कार्यवाही करने में दिक्कत हो रही थी |
प्राप्त विवरण के अनुसार मैंथा रनियां मार्ग से छतेनी गाँव को जाने वाले मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है, अचानक आई बरसात के बचने के लिए काम करने का सामान रखने वाले कच्चे मकान (कोठरी) में करचल गाँव निवासी धर्मेन्द्र कुमार तथा सूरज उसी कोठरी में छिप गये तभी अचानक कोठरी भरभरा कर ढह गई और उसमें छिपे दोनों श्रमिक उसके मलवे में दब गए अचानक हुई इस घटना से वहाँ अफरातफरी मच गई और वहाँ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तुरंत ही मलवे को हटाकर दोनों साथियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी | सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सुभाष यादव तथा कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने घटना की सूचना मृतकों के परिवार वालों को देने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग करते हुए शवों को उठाने से मना किया जिससे अग्रिम कार्यवाही करने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, देर शाम तक तहसीलदार परिजनों के बीच वार्ता चल रही थी |