उत्तर प्रदेशलखनऊ

क्षेत्रीय लोगों ने मार्ग की दुरस्ती करण को लेकर लोक निर्माण विभाग से की अपील

समस्या

सड़क गहरे गड्ढों में हुई तब्दील

राहगीर गिरकर हो रहे चोटिल

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क

शिव शंकर पाण्डेय

16अक्टूबर2022

कानपुर देहात।
लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते खलकपुर ओरिया नहर पुल से भाऊपुर तक रामगंगा नहर पटरी मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वही 3 दिन पूर्व एक बाइक सवार की गड्ढों की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। व्यापक तौर पर बड़े-बड़े गड्ढों से आए दिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों एवं प्रतिदिन आवागमन करने वालों में बदहाल मार्ग को लेकर आक्रोश व्याप्त है ।जहां लोग लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से खस्ताहाल मार्ग को दुरुस्तीकरण कराने की अपील की है।
बताते चलें कि कुछ दिवसों पूर्व सूबे की सरकार ने फरमान जारी किया था कि नवंबर माह तक प्रदेश की समस्त सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं ।वही लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते लोग सड़कों में गहरे गड्ढों से गुजरने को मजबूर हैं। मैथा क्षेत्र के खलकपुर ओरिया से भाऊपुर तक रामगंगा नहर पटरी से गुजरने वाले राहगीरों को सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों के बीच से गुजर कर मार्ग तय करना पड़ रहा है। जिससे वह गिर कर चोटिल हो रहे हैं । जहां बीते 14 अक्टूबर को थाना रसूलाबाद के दलिक पुर महाराजपुर गांव निवासी अरविंद कठेरिया का 19 वर्षीय पुत्र बाइक से कानपुर जा रहा था जो औनहा चौकी के चंद दूरी रामगढ़ पुल के पास गड्ढों के संपर्क में आकर बाइक से उछलकर गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वही लोक निर्माण विभाग की उदासीनता साफ देखने को मिल रही है। जिससे प्रतिदिन आवागमन करने वालों के बीच आक्रोश व्याप्त हो रहा है। वहीं क्षेत्रीय लोगों में बजरंग प्रसाद अवस्थी, राम प्रकाश, लल्लन शुक्ला ,बच्ची लाल बाथम ,कल्लू सोनकर ,वीरेंद्र कमल आदि ने बताया कि किसान नगर व सचेन्डी ,रनिया जाने के लिए नहर पटरी मार्ग से कम दूरी तय करने के लिए लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। जिन्हें अन्य मार्गों से चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं लेकिन मार्ग पर गहरे गड्ढे होने के चलते लोग हिलोरें खाते, गिरते पड़ते गुजरने को मजबूर हैं। जहां लोगों ने लोक निर्माण विभाग से दयनीय मार्ग की दुरुस्तीकरण कराने की अपील की है जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा ना हो।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button