आवारा गोवंश ने युवक को सींग घोपकर किया जख्मी

घायल युवक को स्थानीय जिला अस्पताल से पाल किया गया रेंफर* *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 05 अप्रैल 2025* *#औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर सरैया में आज शनिवार की सुबह एक अधेड़ गांव में ही था। उसी समय आवारा गोवंश ने हमला बोल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने गोवंश को भगाकर अधेड़ कर बचाया। जानकारी मिलने परिवारीजन उसे स्थानीय जिला अस्पताल ले आए, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर सरैया निवासी शत्रुघन 45 वर्ष पुत्र जयविजय शनिवार की सुबह अपने गांव में ही था, उसी समय आवारा गोवंश (सांड) ने हमला बोलते हुए उसके शरीर में सीग घोप दिए। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसका चिल्लाना सुनकर ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो वह दौड़ पड़े और किसी तरह से अधेड़ को आवारा गोवंश से बचाया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घायल अधेड़ को आनन-फानन निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए 100 शैय्या अस्पताल चिचोंली रेफर कर दिया। अधेड़ की हालत गंभीर बनी हुई थी।






