उत्तर प्रदेशलखनऊ
केंद्रीय परिवहन मंत्री से इटावा सांसद ने गल्ला मंडी के किनारे फ्लाईओवर बनाने को लेकर की वार्ता
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
27 जुलाई 2023
#औरैया।
इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली आवास पर भेंट कर बताया कि औरैया जिला केंद्र पर नेशनल हाइवे 2 (जी टी )पर उप्र की प्रमुख गल्ला मंडी सड़क के किनारे स्थित है। उन्होंने मंडी पर फ्लाईओवर बनाने के लिए वार्ता की और मांग पत्र भी दिया। जिस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने लखनऊ के अधिकारियो को मौके पर सर्वे कर रिपोर्ट मांगी है और इटावा सांसद को सर्वे होने के बाद फ्लाईओवर बनवाने का आश्वाशन दिया। मालूम हो कि इटावा सांसद ने विगत दिवस फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए भी रेल मंत्री से मिलकर मांग पत्र दिया था।