मासिक बैठक मे किसानो की समस्याओं का दिया गया ज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स-7
008
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी की अध्यक्षता में मासिक पंचायत संपन्न हुई अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बैठकर किसानों की समस्याओं को सुना एवं 15 दिन में समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया मणिपुर की शर्मसार कर देने वाली घटना को भी पंचायत में उठाया गया बिजली , खाद , आवारा जानवरों की समस्या को उठाया गया कई समस्याओं का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया गया दिया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष चौधरी रमेश सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला राम नारायण यादव जिला प्रवक्ता कृपाल जी निराला जी भगवान दास रणधीर रामस्वरूप पीयूष निकेतन सलीम मंसूरी कमलेश कमल कैलाश कटिहार राम बहादुर शर्मा जितेन दिवाकर रामपाल कटिहार जंतर बाबू सुरेश शुक्ला रघुनंदन सरदार देवेंद्र सिंह सुनील पंडित बड़े लाल चमेली देवी मोनू कमल पन्नालाल संजू शुक्ला रवि रामदुलारी काफी संख्या में किसान पदाधिकारी उपस्थित रहे