उत्तर प्रदेशलखनऊस्वास्थ्य

पोरवाल हॉस्पिटल शाहजहांपुर में निशुल्क चिकित्सीय परामर्श, वृक्षारोपण, वृद्धजनों का हुआ सम्मान!

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
27 अगस्त 2022

सिकंदरा कानपुर देहात। अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के स्थापना दिवस पर आज 27 अगस्त 2022 को अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा द्वारा श्री आर. पी. पोरवाल हॉस्पिटल शाहजहाँपुर में निशुल्क चिकित्सीय परामर्श शिविर, वृक्षारोपण एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार पोरवाल ने बताया कि अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ की स्थापना 27 अगस्त 1989 को हुई थी, महासभा द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सामाजिक बंधुओं की समाज के उच्च आय वर्ग के बंधुओं के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर सामाजिक बंधुओं की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा,और प्रशासनिक तैयारी में विशेष सहयोग अनेक वर्षों से कर रही है, इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ अध्यक्ष अपूर्वा पत्रिका के प्रधान सम्पादक श्री देवेन्द्र गुप्ता जी द्वारा महासंघ के कार्यों पर प्रकाश डाला महासभा राष्ट्रीय महामंत्री राजेश पुरवार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राम प्रकाश पुरवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आर. पी. गुप्ता, सम्पादक श्री एम. पी. गुप्ता, श्री सर्वेश पोरवाल ( राष्ट्रीय संयोजक समाज कल्याण प्रकोष्ठ)श्री राजेश कुमार पोरवाल (संयोजक मांगलिक प्रकोष्ठ)

युवा प्रदेश महामंत्री गौरव पोरवाल, समाजसेवी चिरंजी लाल पोरवाल, योगेश पोरवाल, कपिल पोरवाल, मनोज पोरवाल, रंजीत पोरवाल, विकास पोरवाल, रविन्द्र पुरवार,जगत नारायण पोरवाल, राजेश पुरवार, रविंद्र पुरवार, सहित सैकड़ों सामाजिक बंधुओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की, चिकित्सीय परामर्श में डॉ अमित पोरवाल, डॉ आशीष पोरवाल, डॉ एस. के. गहलौत, डॉ मनीषा सिंह, डॉ ए. के. शर्मा की टीम ने पेट, सुगर, बी. पी., फीवर, हड्डी से संबंधित श्वांश, ज्वाइंट, आंखों , डेंटल से सम्बन्धित 227 रोगियों को निशुल्क परामर्श, परीक्षण और दवाओं का वितरण किया गया | समाजसेवियों द्वारा बेल, सतावरी पपीता, करौंदा, हदजोरा, आंवला, घृतकुमारी, पदरचना, मौसमी, मोरपंख, गुड़हल, अलमाडा, नारंगी, अंजीर, मोगरा, मनोकामना, रातरानी, कनेर, संतरा नीबू, अजवायन, हरसिंगार, करी पत्ता, मेंहदी सहित विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधों का पौधारोपण हर्बल गार्डन में किया गया, तथा 80 वर्ष से उपर आयु के वरिष्ठजनों राधिका देवी (95), नारायण देवी (92), गंगादेवी (92), फूलादेवी (90), श्री सरयू प्रसाद गुप्ता (90), राममूर्ति पोरवाल (87), श्री उमाशंकर पुरवार (86), लज्जाराम पोरवाल (85), कैलाशी देवी (84) शकुन्तला देवी (81), शुशीला देवी (81) को वस्त्र अलंकरण शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कालपी निवासी निराश्रित मूक, बधिर, नेत्रहीन, रानी पुरवार को उनके जीवन यापन के लिए स्व. रामप्रकाश विद्यावती शिक्षा समिति राजपुर कानपुर देहात संस्थापक डॉ अनिल कुमार पोरवाल व श्रीमती मालती पोरवाल ने 24 हजार रुपये धनराशि की चेक प्रदान की रानी पुरवार को प्रदान की गई, कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राजेश पुरवार एडवोकेट व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया*

Global Times 7

Related Articles

Back to top button