लूट के मामले में एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। थाना कुदरकोट क्षेत्र के ग्राम बरौनाकला से एक व्यापारी अपने साथी समेत बुधवार की शाम दुकान बंद करके अपने गांव वापस जा रहा था, तभी रास्ते में अपाचे बाइक सवार तीन लोगों ने तमंचा की बल पर उसके साथ मारपीट करते हुए नकदी लूट ली। इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को दिया गया। पुलिस ने मामले का अभियोग अज्ञात लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया है। इसी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
पीडित उपेन्द्र कुमार स्व त्रिमोहन सिंह वर्मा निवासी ग्राम कुदरकोट जनपद औऱैया द्वारा थाना कुदरकोट पर लिखित तहरीर दी गयी कि वादी की सर्राफा की दुकान बरौनाकला थाना एरवाकटरा क्षेत्र में स्थित है, जो कुदरकोट से लगभग 07 किमी की दूरी पर है। पीड़ित कल शाम को अपने दुकान को बंद करके अपने साथी नेत्रपाल सिंह पुत्र भगवत दयाल निवासी कुदरकोट थाना कुदरकोट जनपद औरैया के साथ अपने निवास स्थान पर वापस आ रहे थे, तभी बल्लपुर राजपुर मार्ग से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपाचे सवार 03 व्यक्तियों द्वारा तमंचे के बल पर उनके साथ लूट की घटना कारित की गयी, तथा उन पर तमंचे की बट से हमला किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कुदरकोट के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम मय क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह व थाना कुदरकोट पुलिस बल के साथ घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया, तथा घटना के शीघ्र अनावरण के सम्बन्ध में टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्दश निर्गत किया गया।