उत्तर प्रदेशलखनऊ

जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने पिता की निर्मम हत्या कर दी और हत्यारा पुत्र बाइक लेकर फरार।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ
उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
GT-7 0008

प्रयागराज कोराइयां गांव में जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी और हत्यारा पुत्र बाइक लेकर घर से फरार हो गया। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। आपको बताते चले की कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कोरईया गांव में पिता द्वारा 2 बीघा जमीन बेचने से नाराज पुत्र सुनील ने अपने पिता मनीराम निषाद उम्र 55 वर्ष की दिन दहाड़े घर के आंगन में कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मिश्र सीओ सुशील कुमार दुबे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह पहुंचे भारी पुलिस बल भी पहुंचा। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हत्या करने के बाद हत्यारा पुत्र मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया बताया जाता है कि हत्या का शिकार मनीराम मुंबई में रहता था 2 दिन पहले आया था शुक्रवार को उसने अपनी दो बीघा जमीन बेची थी इसी से नाराज होकर पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी बताया जाता है कि शनिवार को 1:00 बजे उसको मुंबई जाना था और वह कानपुर एयरपोर्ट जाने के लिए तैयार था उसके पहले ही उसकी पुत्र ने हत्या कर दी पुलिस हत्यारे पुत्र की तलाश कर रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button