शामली में स्वास्थ्य कर्मियों पर लगा अवैध वसूली का आरोप पीड़ित ने जिलाधिकारी से कि शिकायत!

ग्लोबल टाइम्स 7
रवि मलिक शामली
शामली जहां प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है व हर व्यक्ति को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा कर रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही सरकार के दावों पर पानी फेर रहें हैं ताजा मामला शामली सीएचसी का है ।

जहां गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव धनौना निवासी शुभम ने कर्मियों पर प्लास्टर के लिए 540 रूपए लेने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गत 11 जौलाई को मोटरबाइक फिसलने से उसके व उसकी दादी हरबीरी को हाथ व पैर में फैक्चर हों गया था जिसके बाद वह अपनी दादी के साथ सीएचसी शामली आया था स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कच्चा प्लास्टर लगाने के बदले में उससे 540 रूपए लिए गए आज फिर जब वह अस्पताल पहुंचाया तो पक्का प्लास्टर चढ़ाने के बदले में भी 540 रूपए लिए गए रशीद मांगने पर उनके साथ बदतमीजी की गई, पीड़ित ने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है।