उत्तर प्रदेशलखनऊ

नागरिकों के हितार्थ एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करें मुख्य चिकित्साधिकारी: सभापति समिति

कानपुर देहात के रनिंया कस्बे में मिलावटी तेल बेचा जा रहा जिसे देख कर जॉंच कर दोषियों के खिलाफ कायंवाही क्यो नही

खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन पर रोकथाम सम्बन्धी जांच समिति की बैठक हुई सम्पन्न

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
13 जुलाई 2023

कानपुर देहात,
जनपद कानपुर देहात
औरैया, इटावा के मुख्य चिकित्साधिकारियों, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, ड्रग इंस्पेक्टरों, पुलिस विभाग, जिला पूर्ति विभाग की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश विधान परिषद(खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं) के प्रचलन से जनजीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम सम्बन्धी जांच समिति के द्वारा कानपुर देहात के माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में समीक्षा बैठक सभापति अरूण पाठक के सभापतित्व में आयोजित की गयी, समिति द्वारा इन जनपदों के नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रभाव अंकित करने वाले नकली दवाओं, खाद्य पदार्थों इत्यादि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली गयी और उनको अपने स्तर से निर्देशित भी किया गया, समिति ने ड्रग इंस्पेक्टरों से नकली दवाओं के छापे के सम्बन्ध में जानकारी चाही, ड्रग इंस्पेक्टरों के संतोषजनक उत्तर न दे पाने से समिति ने एक माह के अन्दर सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने को कहा, समिति ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित जनजागरूकता अभियान चलाया जाए साथ ही एक साल के भीतर जो भी नमूने खाद्य पदार्थों के लिए गये हैं उनका विवरण समिति के समक्ष उपलब्ध करायें साथ उन्होंने यह भी कहा कि आप के समक्ष जो भी कठिनाइयां उत्पन्न हो रहीं हैं उससे भी समिति को अवगत करायें। समिति के सदस्यों ने मण्डलीय ड्रग और खाद्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लगातार अधीनस्थों के साथ समीक्षा बैठक कर, बैठक की रिपोर्ट समिति को उपलब्ध करायें, मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन नर्सिंग होमों को अनुमति प्रदान की गयी है उन नर्सिंगहोमों के बाहर बोर्ड अवश्य लगवायें जिससे नागरिकों के मन में किसी भी प्रकार का भ्रम न रहे, बोर्ड पर लाइसेन्स संख्या, बेड की संख्या, संचालक का नाम, मोबाईल नम्बर अवश्य लिखा होने चाहिए, साथ ही साथ इन पर विभागवार अंकन भी अवश्य होना चाहिए। समिति ने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नागरिकों के हितार्थ एक हेल्पलाइन नम्बर अंकित किया जाए जिसके द्वारा नागरिकों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाए। साथ ही समिति ने कहा कि जो नर्सिंग होम अपने यहां बेडों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, उनके मानक की जांच कर इस सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही की जाये। साथ ही समिति ने कहा कि अस्पतालों एवं नर्सिंग होमों में मरीजों को मिलने वाला खाना गुणवत्तापूर्ण हो। सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए समिति ने कहा कि दवाओं के नाम स्पष्ट लिखें जिससे किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति न बने। समिति ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कानपुर देहात के रनियां कस्बे के आस-पास गन्दे तेल का व्यापार हो रहा है इसकी जांच कर जांच रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। समिति ने कहा कि जिला अस्पताल के आस-पास सघन चेकिंग कराकर वहां की स्थितियों से मुख्य चिकित्साधिकारी लगातार अवगत हों साथ ही समिति को भी अवगत करायें जिससे आये दिन दलालों इत्यादि के सम्बन्ध में जो शिकायतें आ रहीं हैं उसका निवारण हो सके और जनता को राहत पहुंचाया जा सके। इस मौके पर उप सचिव प्रताप नारायण द्विवेदी, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, समीक्षा अधिकारी मयंक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी ए के सिंह व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button