आज सुबह कलेनापुर के समर्थ सिंह ने पत्नी ना आने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात थाना बरौर के अंतर्गत ग्राम कलेनापुर निवासी समर्थ सिंह पुत्र सुख लाल यादव ने 1 वर्ष से पत्नी संजू यादव न आने के कारण समर्थ सिंह पागल जैसे हो गया था लेकिन ससुर रमेश सिंह यादव पुत्री संजू यादव को ससुराल में नहीं भेजता था और रमेश सिंह यादव निवासी ग्राम रैला जिला जालौन का रहने वाला है। गाँव के लोगों ने पिता सुख लाल ने बताया कि मेरा बेटा अलग रहता था और 1 साल से पत्नी संजू यादव को ससुर नहीं भेज रहा था जिससे वह शराब पीने लगा था संजू के दो बच्चे हैं एक लड़की सुभी 8 वर्ष की और सोम लड़का 5 वर्ष के हैं। आज सुबह लगभग 10 बजे अपने कमरे के छत के कुंडली में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। गाँव वालों ने 112 नंबर prv 2700 को सूचना दी गई थी और फिर थाना प्रभारी बरौर की पुलिस आई जब थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम के साथ पंच नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया