मोहम्मदपुर भजनपुर गांव में क्रिकेट मैच टूर्नामेंट अयोजित हुआ

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के भजनपुर गांव मे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट अयोजित किया गया है।जिसमें क्रिकेट टीमों मे एक तरफ देवीपुर टीम और दूसरी तरफ मावर टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, मावर टीम ने तास जीता और पहली पारी मे 93 रन बनाकर लक्ष्य रखा। जिसमें दूसरी पारी देवीपुर टीम ने फील्डिंग करके मैच प्रारंभ हुआ जोरदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट मैच में खिलाड़ी नजर आए और यह मैच सात ओबरों का खेला गया। जहां पर मावर टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके मैच को जीत हासिल कर लिया। देवीपुर टीम को 35 रन बनाए और मावर टीम ने देवीपुर टीम को 35 रनों पर आल आउट कर दिया।मावर टीम विजयी घोषित हुई। बल्लेबाजी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस क्रिकेट मैच का शुभारंभ गोरे फौजी के द्वारा बड़ी धूमधाम से किया गया।जिसमे गोरे फौजी का कहना है कि ईमानदारी से मैच को सभी खिलाड़ी को क्रिकेट मैच की भावना से खेलना चाहिए और मैच भाई चारा मिल जुलकर सम्मान पूर्वक एक दूसरे के साथ सयुंक्त रूप से मिल जुलकर क्रिकेट मैच खेलना चाहिए। जिससे क्रिकेट मैच पर देखने दर्शक बहुत बेहतरीन प्रदर्शन देखते हुए और उत्साहित, जोश देखने को मिला। और वही ग्रांउड पर मैच का कार्यभार संभालते हुए नजर आए ,राजेश यादव व भोला गुप्ता पत्रकार, पंकज, शिव शंकर पत्रकार, पवन यादव, शंकर पत्रकार उपस्थित मौजूद रहे ।