करे योग रहे निरोग
के अतंगत हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
नगर पालिका परिषद पुखरायां के वैंक्वेट हाल में सामूहिक योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन, आयुष अनुभाग-1 द्वारा जारी शासनादेश सं0 2985/96/आयुष-1-2023/43/2023 लखनऊ दिनांक 08 जून 2023 के द्वारा योग सप्ताह 2023 (15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक) एवं नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2023) के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके क्रम में अधिशासी अधिकारी अजय कुमार द्वारा पालिका के वैंक्वेट हाल में प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक साप्ताहिक सामूहिक योग शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित हुए योग सिविर में प्रमुख रूप से नगर पालिका के कर्मचारी अतुल पाण्डेय, जीतेन्द्र कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, अरविन्द सचान, दीनदयाल पाल, हर्ष सचान, विकास यादव, सोनू, प्रमोद गुप्ता सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास का प्रशिक्षण रामसुदर्शन श्रीवास्तव एवं सत्यम मिश्रा द्वारा दिया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि योग करने जहां एकओर हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है, वहीं तनाव की स्थिति भी दूर होती है। अधिशासी अधिकारी ने नगरवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक योग शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास करें।