उत्तर प्रदेशलखनऊ

आयुष्मान भारत के दिवस के 4 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया समारोह

आयुष्मान भारत दिवस 4 वर्ष पूरे होने पर मनाया समारोह दिवस

संवाददाता विकास अवस्थी ककोर

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत दिवस के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रुप से कमजोर परिवारों की सुरक्षा के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है।जिसे 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री जी द्वारा रांची झारखंड से प्रारंभ किया गया था। इस योजना में प्रत्येक सत्यापित परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक निशुल्क उपचार की सुविधा प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों से उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना से आच्छादित पात्रता हेतु सामाजिक एवं आर्थिक जाति सर्वेक्षण 2011 में चयनित लाभार्थी ईएसआईसी कार्ड धारक तथा बीपीएल राशन कार्ड का होना आवश्यक है ।उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे परिवारों को चिह्नित करते हुए प्रतिवर्ष ₹500000 की सीमा तक निशुल्क इलाज की सुविधा देने की योजना 1 मार्च 2019 को प्रारंभ की थी। इस योजना से कुल लाभार्थी 10970 है तथा अंत्योदय कार्डधारक परिवार 42441 और कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थी 31536 आशा संगिनी 62 परिवार एवं आशा 1293 सम्मिलित हैं। जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ 21 जुलाई 2022 को हुआ। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी सेवक सेवानिवृत्त एवं उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सूचीबद्ध निजी व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क बनाए जाते हैं। किसी व्यक्तिगत पहचान आधार कार्ड को ले जाकर या राशन कार्ड अथवा मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का पत्र साथ लेकर जाएं, और किसी भी जनसेवा से कार्ड बनवाया जा सकता है।कोरोना काल के दौरान इस योजना के अंतर्गत कोविड-19 उपचार की सुविधा को भी जोड़ा गया। जिसमें औरैया पैकेज के अंतर्गत प्रदेश में प्रथम लाभार्थी का उपचार किया गया।इस योजना के अंर्तगत इसमें किडनी बोन मैरो, कार्निया ट्रांसप्लांट, पथरी आदि की सुविधा दी जा रही हैं ।प्रदेश में अब तक 3140 अस्पतालों में योजना के तहत उपचार की सुविधा उपलब्ध है। जिसके अंतर्गत 1109 सरकारी अस्पताल 2021 प्राइवेट ताल शामिल है ।जिला औरैया में 9 सरकारी अस्पताल तथा 3 प्राइवेट शामिल किए गए हैं। इस इलाज की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555/ 180018004444 तथा विभाग की वेबसाइटwww.ayushmanup.in.com या PMJAY App आरोग्य मित्र व आशा बहुओं से जानकारी ली जा सकती हैं।

जनपद में अभी तक 9526 लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल चुका है। आज कुछ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।जिनमें रेशमा देवी, सरवन कुमार ,जय देवी, मौसमी देवी ,ऋषभ कुमार, मुन्नी देवी ,सुनीता देवी, देवेंद्र कुमार ,पूजा देवी,ब्रजमोहन को आयुष्मान कार्ड दिए गए ,तथा उपचार के बाद लाभार्थियों की फीडबैक को जाना गया और उन्हें सम्मानित भी दिया गया। श्यामा देवी( पथरी) चिरौली अनिल कुमार काजीपुर (पथरी )श्याम नारायण शुक्ला (हृदय रोग) नीरज कुमार ककोर (पथरी) और बृज बिहारी चिरौली (हर्निया )का इलाज सफलतापूर्वक हुआ। जबकि राजकीय चिकित्सालय में तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय में अधिकतम 311 लाभार्थियों का उपचार किया गया,और निजी चिकित्सालय में नयन ज्योति आई केयर सेंटर के द्वारा 434 लाभार्थियों का उपचार किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएमओ बीपी शाक्य, शिशिर पुरी, डॉक्टर आरके सचान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांति मिश्रा तथा अन्य लाभार्थी व आशा बहू ,कर्मचारी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button