दो सातिर जहर खुरानी के सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल,तमंचा व कारतूस किये बरामद
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 30 सितंबर 2024 औरैया, पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूनाभरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में आज सोमवार 30 सितंबर को थाना बिधूना पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तगण को चोरी किया गया ई0रिक्शा व एक मो0सा0- सीटी 100 (घटना में प्रयुक्त) अपूर्ण नम्बर प्लेट तथा एक नाजायज तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर थाना बिधूना पर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत मुकदमा का सफल अनावरण किया गया तथा बरामदगी के आधार पर शस्त्र अधिनियम बनाम सुभाषचन्द्र थाना बिधूना जनपद औरैया पंजीकृत किया गया।
अवधेश कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी पूर्वा सती थाना अछल्दा जनपद औरैया के द्वारा थाना बिधूना पर लिखित सूचना दी गई कि उसका भतीजा सुधीर कुमार पुत्र बलराम सिंह जो ई-रिक्शा चलाता है उसको सुबह 10 बजे घसारा से 02 कि०मी० आगे अछल्दा की तरफ 02 अज्ञात व्यक्तियों ने दिबियापुर से अछल्दा अपना सामान लाने के लिए बुक किया तथा उनमें एक व्यक्ति ई-रिक्शा में बैठ गया तथा एक व्यक्ति अपनी बाइक से साथ चलने लगा। कुछ दूर चलकर उन लोगो ने सुधीर को कोल्डड्रिक पिलाई तथा कोल्डड्रिंक पीने के बाद सुधीर बेहोश हो गया तथा वे लोग ई-रिक्शा लेकर चले गये। सूचना के आधार पर थाना बिधूना पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना दिनांक 30 सितंबर 2024 को बिधूना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण सुभाषचन्द्र पुत्र छोटेलाल जाटव, देवनारायन सिंह उर्फ दीपक पुत्र महेश सिंह को एक मो0सा0-सीटी 100 (घटना में प्रयुक्त) अपूर्ण नम्बर प्लेट व एक नाजायज तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित थाना बिधूना क्षेत्रान्तर्गत बिधूना-भाईपुर जाने वाली रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में महेन्द्र सिंह (प्रभारी निरीक्षक बिधूना), उ0नि0 मेवालाल, हे0 का0 सतीश कुमार, का0 अनिल कुमार, का0 रवि कुमार, का0 शिव पाल यादव रहें।