डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण की शिथिल कार्य प्रणाली पाई

*नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने के दिए निर्देश*
*विकासखंड स्तर पर संदर्भों के निस्तारण में संतुष्टि प्रतिशत कम पाए जाने से जनपद की रैंकिंग में हो रही गिरावट पर की नाराजगी व्यक्त*
*मुख्य मार्गों के किनारों पर गोबर, बालू आदि डालकर बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार करें कार्यवाही*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,प्रदेश हेड संपादक डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता। 17 जून 2025*
*#औरैया।* आज मंगलवार को 17 जून को जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से शासन द्वारा संचालित योजनाओं/ कार्यों की प्रगति के साथ-साथ आम जन द्वारा प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के निस्तारण की विस्तार पूर्वक समीक्षा की, जिसमें जल निगम के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही/शिथिलता के कारण लगातार अधिकाधिक शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त होने तथा उनका समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने के कारण मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में जनपद की रैंकिंग में हो रही गिरावट पर नराज़गी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया कि आज ही सभी संदर्भों /शिकायतों पर स्थलीय निरीक्षण कर सभी संबंधित (ठेकेदार, कार्यदाई संस्था) आदि के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। . उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जल निगम के कार्यों की आज सायं प्राप्त संदर्भों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निस्तारण की प्रगति/संतुष्टि प्रतिशत देखें और यदि उनके द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण में विकासखंड स्तर पर गंभीरतापूर्ण समय से संतुष्टि पूर्ण कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में समीक्षा के दौरान कम प्रगति पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान खंड विकास अधिकारी सहित संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां भी आवारा गोवंश घूम रहे हैं उनको हर संभव प्रयास करके पकड़वाते हुए गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित करें जिससे आवागमन में होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के साथ-साथ कृषकों की फसलों को भी नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विकासखंड स्तर पर प्राप्त होने वाले संदर्भों का समयबद्धता के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें जिससे संतुष्टि प्रतिशत में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि रोड के किनारे गोबर, बालू, कूड़ा आदि एकत्रित करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिबियापुर में हाईटगेज लगवाने तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दिबियापुर /थानाध्यक्ष दिबियापुर को निर्देशित किया कि पुल निर्माण के लिए खाली कराई गई भूमि पर अवैध रूप से किये जा रहे कब्जे पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रोक लगाये जिससे आवागमन सुचारू रह सके।