11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की जानकारी दी गई

ग्लोबल टाइम्स सेवन न्यूज़ नेटवर्क संजीव भदौरिया
बकेवर इटावा ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश माननीय श्री विनय कुमार द्विवेदी जी के एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव महोदय माननीय श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव के निर्देश पर अपनी पीएलबी साथी कुमारी आरती के साथ तहसील चकरनगर के बीहड़ी ग्राम बंधा में जाकर गांव के सभी लोगों को एकत्रित कर एक मिनी कैंप का आयोजन किया जिसमें गांव के बुजुर्ग बच्चे महिलाएं युवा सभी लोग एकत्रित हुए और सभी ग्राम वासियों को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए आगामी 11 फरवरी को आयोजित आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और नशा मुक्ति अभियान की जानकारी प्रदान की और लोगों को यह भी बताया कि कोई भी अपराधी किस्म का व्यक्ति आपके बच्चों या बच्चियों को डराता है या शोषण करता है ऐसी स्थिति में आप लोग बिना डरे इसकी सूचना निकटतम थानाध्यक्ष को दें इस अवसर पर विधिक प्राधिकरण स्वयंसेवक राजीव रतन मिश्रा कुमारी आरती ने लोगों को ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की ।