उत्तर प्रदेशलखनऊ

कथा मे लोगों को गौरियॉपुर आश्रम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ

मांगी नाव न केवट आना कहई तुम्हार मरमु मै जाना केवट प्रसंग की कथा सुनाई जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर आचार्य विमलेश त्रिवेदी

कथा का समापन 14 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को कन्या पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

नव दिवसीय श्रीराम कथा में गुरुवार को चित्रकूट धाम से आए परम श्रद्धेय आचार्य विमलेश त्रिवेदी ने श्रोताओं को केवट प्रसंग की कथा सुनाई जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। वही गौरियॉपुर आश्रम से पधारे श्री श्री परम श्रद्धेय देव नारायण जी महाराज के द्वारा आशीर्वाद प्राप्त हुआ पुखरायां कस्बे के वर्तन बाजार स्थित श्री हनुमान बाल सेवा समिति के द्वारा चल रही श्रीराम कथा में गुरुवार को श्रीराम कथा का वर्णन करते हुए श्री चित्रकूट धाम से पधारे परम श्रद्धेय आचार्य विमलेश त्रिवेदी ने कहा कि हर मनुष्य को निष्टकाम होकर भगवान की भक्ति करनी चाहिए।भक्त केवट भगवान की निष्टकाम भक्ति कर भगवान श्रीराम को प्रसन्न कर लेता है। महाराज श्री ने व्याख्यान करते हुए बताया की
श्रीराम कथा में जितने भी पात्र हैं उन सभी ने भगवान श्रीराम से कुछ न कुछ मांगा लेकिन भक्त केवट ने कुछ भी नहीं मांगा। भगवान देते भी रहे लेकिन भक्त केवट ने कुछ भी नहीं लिया। और जो साधक भगवान से कुछ नहीं मांगता उससे भगवान मांगते हैं कि भक्त आप हमसे कुछ ले लो। मांगी नाव न केवट आना अर्थात भगवान श्रीराम केवट से नाव मांगते है परंतु केवट नाव नहीं लाता है और कहता है भगवन आपके चरण रज में मनुष्य बनाने की शक्ति है अतः आप पहले अपने चरण जल से धुला लीजिए फिर मैं आपको अपनी नौका से गंगा जी के उस तट पर छोड़ दूंगा। तब भगवान श्रीराम प्रसन्न होकर केवट को अपने चरण धोने की अनुमति प्रदान करते हैं तब केवट भगवान श्रीराम के पावन चरणों को धोकर अपनी नौका में बिठाकर गंगा जी के उस तट पर छोड़ता है और प्रणाम करता है। वही केवट के द्वारा गांव के लोगों को प्रसाद वितरण किया गया
कथा को सुनकर भक्त भावविभोर हो गए कथा में गौरियॉपुर आश्रम से पधारे श्री श्री परम श्रद्धेय देव नारायण जी महाराज के द्वारा आशीर्वाद प्राप्त हुआ वही महाराज श्री के द्वारा भक्तों से कीर्तन कराया गया कथा का समापन 14 अप्रैल को होगा । इस मौके पर परीक्षित ध्रुव ओमर, राघव श्याम जी ओमर, बालमुकुन्द गुप्ता संजय गुप्ता, अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता, विनि ओमर, लल्लू लाल,अशोक मिश्रा सत्यम दिवेदी प़दीप गौङ बबलू गुप्ता, कन्हैया गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button