मानपुर पहुंचे सीडीओ सुधीर कुमार, गांव में साफ सफाई अव्यवस्थाओं को देख जताई नाराजगी!

बच्चों से विद्यालय के समय से खुलने व अध्यापकों के विषय में हासिल की जानकारी!
Alok Mishra
Global Times7 News Network Teem Lucknow Uttar Pradesh
Kanpur nagar!
शिक्षा की गुणवत्ता एवं जमीनी समस्याओ से रूबरू व लापरवाह लोगों पर कड़ी नजर रखे जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिवराजपुर विकास खंड के गांवों में औचक निरीक्षण कर हकीकतों को परखा गया,

बुधवार को कानपुर सीडीओ सुधीर कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किये जाने सूचना एवं जानकारी मिलने से विकास खंड स्तरीय सभी विभागों में हड़कंप एवं सनसनी मच गई, सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने कार्य क्षेत्र एवं विभागों में आनन फानन में पहुंचने लगे,
सीडीओ ने शिवराजपुर विकास खंड के बैरी गांव में सचिवालय एवं विद्यालय को चेक किया, वहीं मानपुर प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों का निरीक्षण किया, विद्यालयों में पहुंच कर उन्होंने बच्चों से नियमित बच्चों से विद्यालय में पहुंचने वाले अध्यापकों की जानकारी व समय से खुलने के विषय में भी जानकारी प्राप्त की, मानपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से प्रार्थना भी सुनी,
वहीं गांवों में सफाई अव्यवस्थाओं को देख प्रधान व सचिव से नाराजगी जताई,
इसके बाद सीडीओ कमालपुर खोंदन निर्माणधीन बृहद गौशाला में पहुंच कर हो कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए गौशालाओं में गायों की समुचित व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए, उन्होंने गोशाला में नैपिड घास का बंदोबस्त करने के लिए निर्देश जारी किया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी आर के उपाध्याय, ज्वाइंट खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक विकास पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार आदि सहित ग्राम पंचायतों के सचिव,व विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकायें भी उपस्थित रहे ।