प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्रों की उपस्थिति देख विकास अधिकारी का पारा हुआ हाई

मुख्य विकास अधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदाता खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान रनियां का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
पंजीकृत छात्राओं के सापेक्ष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राओं की उपस्थिति कम देख मुख्य विकास अधिकारी का हुआ पारा गरम, छात्राओं की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश
पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुद्रण रखें, प्रशिक्षु अपनी ड्रेस में उपस्थित रहे। प्रशिक्षणोपरांत प्लेसमेंट पर ध्यान दिया जाए:-मुख्य विकास अधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
28 अप्रैल 2023
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदाता खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र रनियां कानपुर देहात का औचक निरीक्षण किया गया उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में संचालित 02 बैच (1 बैच&आई०टी० सेक्टर, 1 बैच&अप्रेअल) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों से प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी जिसमें प्रशिक्षार्थियों द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्हे नियमित रुप से प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। प्रशिक्षण केन्द्र पर 10 प्रशिक्षार्थी उपस्थिति मिले जब कि केंद्र में 54 प्रशिक्षार्थियों का पंजीकरण किया गया है जिस पर उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि पंजीकृत छात्राओं की उपस्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रदाता को छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति, प्रशिक्षण पूर्ण उपरान्त प्रशिक्षार्थियों को रोजगार दिलाया जाने, वर्दी का वितरण करायें जाने एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार किये जाने की विशेष आवश्यकता है। मुख्य विकास अधिकारी से छात्राओं द्वारा प्रशिक्षणोपरांत मौका मिलने पर बड़ी इंडस्ट्रीज में कार्य करने के लिए भी कहा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनके प्लेसमेंट्स हेतु उद्योग बंधु की बैठक में चर्चा कर प्लेसमेंट का रास्ता खोलने हेतु आश्वासित किया।