डीएलएड की परीक्षा के दूसरे दिन जनपद के 6 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न

परीक्षा के दौरान प्राचार्य डाइट व अन्य सचल दल के द्वारा निरीक्षण किया गया
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात में डीएलएड की प्रथम सेमेस्टर के तृतीय प्रश्न विज्ञान पत्र चतुर्थ प्रश्न पत्र गणित व पंचम प्रश्न पत्र सामाजिक अध्ययन की परीक्षा अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर मैं पंजीकृत 496 परीक्षार्थियों में से 438 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वही 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार दयानंद औद्योगिक इंटर कॉलेज बढ़ापुर मैं पंजीकृत कुल 348 परीक्षार्थियों में से 300 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पुखरायां मैं पंजीकृत कुल पचासी में से 65 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 20 अनुपस्थित रहे. रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां मैं पंजीकृत कुल 200 परीक्षार्थियों में से 185 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 2 अनुपस्थित रहे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखराया में पंजीकृत कुल 250 परीक्षार्थियों में से 212 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 38 अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार आदर्श किसान इंटर कॉलेज हां से हां से मऊ मैं पंजीकृत कुल 52 परीक्षार्थियों में से 28 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वही 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा का आयोजन तीन पालिया में हुआ तीनों पाली में प्राचार्य डाइट राम सिंह के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डायट प्राचार्य के द्वारा सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश भी दिये