माननीय हाईकोर्ट ने कंचौसी नगर पंचायत की नई वोटर लिस्ट बनाने के दिए निर्देश।
याचिकाकर्ता ने पुरानी मतदाता सूची पर जताई थी आपत्ति।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम
Court No. – 21
Case: – WRIT – C No. – 38947 of 2022
Petitioner: – Ajay Kumar
Respondent: – Up State Election Commission and 5 Others
Counsel for Petitioner: – Om Shiv
Counsel for Respondent: – C.S.C., Kaushlesh Pratap Singh
Hon’ble Manoj Kumar Gupta,J.
Hon’ble Jayant Banerji,J.
नगर पंचायत कंचौसी के वार्ड क्रमांक 9, वार्ड क्रमांक 3 व वार्ड क्रमांक 7 की अंतिम मतदाता सूची को निरस्त करने की प्रार्थना करते हुए तत्काल याचिका दायर की गई है और नगर पंचायत कंचौसी के अलावा अन्य क्षेत्र से संबंधित व्यक्तियों के नाम हटाने के बाद नई अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने के लिए प्रतिवादी-प्राधिकारियों को निर्देश देने वाले परमादेश के लिए भी।
विद्वान स्थायी अधिवक्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग, उ.प्र. से प्राप्त परिपत्र दिनांक 24.11.2022 को हमारे अवलोकन हेतु रखा है। यह उल्लेख करते हुए राज्य के जिला निर्वाचन अधिकारियों को संबोधित किया गया है कि नामांकन की तिथि तक प्रभावित व्यक्तियों को सुनवाई का अवसर प्रदान करने के बाद मतदाता सूची में किसी भी गलती को ठीक किया जा सकता है।
याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के उक्त परिपत्र के आलोक में याचिकाकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जाकर उसके अनुसार उपचार की मांग करेगा।
तदनुसार, हम उपरोक्त स्वतंत्रता के साथ याचिका का निपटान करते हैं।
Order Date: – 20.12.2022
A. V. Singh
(Jayant Banerji, J.) (Manoj Kumar Gupta, J.)