उत्तर प्रदेशलखनऊ

दूसरे दलों के कई नेता अब भाजपाइयों के साथ दिख रहे चिपकते

जब स्वार्थों में डूबे नेता तो विपक्षियों पर अब जनता कैसे करेगी भरोसा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। पिछले विधानसभा चुनाव तक विभिन्न राजनीतिक दलों में रहकर सत्ताधारी पार्टी की बखिया उधेड़ने वाले बिधूना विधानसभा क्षेत्र के तमाम तथाकथित स्वार्थी नेता अब अपनी पार्टी की राजनैतिक गतिविधियों से काफी दूर रहकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा के तथाकथित नेताओं के साथ अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए गलबहियां डालें नजर आने से बौखलाई क्षेत्रीय जनता इन स्वार्थी नेताओं को निकट भविष्य में राजनीति के हाशिए पर लाने का मूड बनाते नजर आने लगी है।
पिछले विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों में रहकर सत्ताधारी भाजपा की अपनी-अपनी पार्टियों के राजनीतिक मंचों के साथ गांव-गांव घर-घर जाकर बखिया उधेड़ने और अपनी-अपनी पार्टी के गुणगान कर बिधूना विधानसभा क्षेत्र की सरजमीं अपनी राजनीति चमकाने की मंशा रखने वाले तमाम तथाकथित नेता भाजपा के प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से इतने हताश निराश से हो गये हैं कि वे अपनी अपनी पार्टियों की राजनैतिक गतिविधियों से अलग-थलग रहकर अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए सत्ता पक्ष के तथाकथित नेताओं के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में अक्सर गलबहिंया डाले नजर आते हैं। ऐसा लगता है कि यह तथाकथित स्वार्थी नेता जनता को शायद नासमझ मानते हैं और इसी के चलते यह तथाकथित नेता पल पल में अपने मनमाफिक दल के साथ होकर जनता के साथ छलावा करने को राजनीति के समर में उतर आते हैं लेकिन यह पब्लिक है सब जानती है। बिधूना विधानसभा क्षेत्र की जनता भी अब इन तथाकथित स्वार्थी नेताओं को पहचान चुकी है और इसी के चलते क्षेत्र में इन स्वार्थी नेताओं को भविष्य में बिधूना विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक सरजमीं पर सबक सिखाने की जनता हुंकार भरते नजर आ रही है। जिससे इन तथाकथित स्वार्थी नेताओं की चिंताएं बढ़ने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button