उत्तर प्रदेशलखनऊ

विधायक के विभिन्न मांगों को विधानसभा में कार्यवाही हेतु मिली स्वीकृति

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

रसड़ा (बलिया )विधानसभा क्षेत्र रसड़ा के स्वच्छ पेयजल हेतु ओवरहेड टैंक मरम्मत, विद्युत आपूर्ति हेतु जर्जर तारों को बदलने ,डी.ए.पी. खादो की कमी को दूर करवाने जैसे विषयों पर कार्यवाही हेतु विधानसभा उत्तर प्रदेश में नियम 56, नियम 301 और नियम 51 के अंतर्गत 6 दिसंबर को कार्यवाही हेतु स्वीकृति मिल गई है। ज्ञातव्य हो कि क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह ने प्रमुख सचिव विधानसभा उत्तर प्रदेश के नाम पत्र लिखकर नियम 51 के तहत मांग की है कि ग्राम सभा खनवर, कुरेजी ,अठिला पुरा ,सिसवार, हजौली,जाम, शाह मोहम्मदपुर के ओवरहेड टैंक चालू किए जाने के कुछ ही दिन बाद बंद हो गए और ग्राम सभा पिपरा पट्टी बहोरापुर, प्रधानपुर में टैंक तैयार हैं चालू नहीं किया गया और डेहरी में टैंक का कार्य शुरू करवा कर छोड़ दिया गया उपयुक्त कार्यों को अविलंब पूरा कराने की मांग कीए थे एक दूसरे पत्र में नियम 301 के तहत रसड़ा फीडर से चिलकहर विद्युत सबस्टेशन एवं सब स्टेशन से विभिन्न गांव में जाने वाली जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की गई और तीसरे पत्र नियम 56 के तहत किसानों के लिए डीएपी खाद की किल्लत को दूर करवाने की अविलंब मांग की गई है उपयुक्त सभी मांगों को विधानसभा में करवाई है 6 दिसंबर को स्वीकृति प्रदान की गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button