उत्तर प्रदेश

किसानों की उर्द की फसल भीगी हुआ काफी बड़ा नुकसान !

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 जून 2025
*#अछल्दा,औरैया।*   विकास खंड क्षेत्र में दो दिन से हो रही लगातार तेज बारिश ने आधा दर्जन किसानों की उर्द की फसल को नुकसान हुआ है।उर्द की फसल कटकर खेत में पड़ी थी, लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को हुई तेज बारिश के चलते पूरी फसल को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
      गांव नगला उम्मेद के किसानो में
सूबेदार राजपूत पुत्र मोतीलाल सुरेश चंद्र पुत्र बदन सिंह, धर्मपाल पुत्र रामेश्वर दयाल, डॉ रविंद्र पुत्र पन्नालाल,किशन स्वरूप पुत्र कृपाराम आदि की फसल को नुकसान हुआ है। किसान सूबेदार राजपूत का कहना है कि उर्द की फसल काटकर सूखने के लिए खेत में डाली गई थी, लेकिन मौसम की मार ने उसे भारी नुकसान पहुंचाया है। अब फसल का दाना खराब होने की आशंका है। खेत में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे फसल पलटने या सड़ने की संभावना बढ़ गई है। किसानों ने जिलाधिकारी ड़ा इन्द्रमणि त्रिपाठी से नुकसान का सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों ने भी मौसम की अनिश्चितता को लेकर चिंता जाहिर की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button