उत्तर प्रदेशलखनऊ

गलन भरी सर्दी का प्रकोप जारी, अलाव बना सहारा

लगातार लुढ़कते पारे ने लोगो की बढ़ाई मुसीवत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, विकासखंड सहार ब्यूरो बृजेश बाथम।

कंचौसी,औरैया। पूरे उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में जहां सर्दी ने कोहराम मचा रखा है वहीं कस्बा कंचौसी और इसके आसपास क्षेत्रों में हाड़ कपकपाती सर्दी ने लोगों की मुशिवतें बढ़ा दी है। मनुष्य के साथ साथ पशु पक्षियों को भी इस शीत लहर ने अपनी चपेट में ले लिया है। अलाव को देखकर आवारा पशु भी अपनी जान बचाने के लिए आग का सहारा ले रहे है। उधर कानपुर महानगर में भीषण सर्दी ने कई लोगो की हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से जान ले ली है। निरंतर लुढ़कते पारे ने लोगो को घर से निकलने पर मजबूर कर दिया है। कड़ाके की ठंड के कारण सड़कों पर सन्नाटा छा गया है। गरीब और मजदूरी करने वाले लोग अलाव का सहारा लेकर ही गुजर बसर कर रहे है।कई जगह अलाव की व्यवस्था न होने से लोग अपने अपने घरों में ही रहने को मजबूर है।आखिर कब तक इस भीषण सर्दी से छुटकारा मिलेगा, खास तौर से बुजुर्गों के प्रति लोगो में चिंता का विषय बना हुआ है। इस गलन भरी सर्दी में लोग जहां अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, वहीं बाजारों में भी दुकानदार ग्राहकों की ओर टकटकी लगाये देखते रहते हैं। बाजारों में ग्राहक नहीं पहुंचने से दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों पर ठिठुरते रहते हैं। बेजुबान पशु भी अलाव का सहारा लेकर अलाव के समीप देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही प्रचंड शीत लहर ने जनमानस को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। वही रोज कमाने खाने वाले लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ चुकी है। क्योंकि उन्हें भी इस सीत लहर में कहीं भी मजदूरी नहीं मिल रही है। जिसके चलते उन्हें अपने परिवार की भरण-पोषण को लेकर चिंता व्याप्त है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button