सरकार ने जारी किया पोर्टल ऐसे जानें आपके नाम चल रही कितनी सिम !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
अपराध से बचें !
आपको बता दें जब से मोबाइल फोन चालू हुआ कुछ स्वार्थी अराजक तत्त्वों द्वारा इसका दुरुपयोग भी बढ़ने लगा अक्सर सुनने को मिलता है! एड्रेस किसी और का अपराध किसी और का अक्सर इसी चक्कर में बहुत सारे लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते मिल जाएंगे!
आपके id पर सिम निकाल कर अपराध को अंजाम देने वालों की कमी नहीं है! लोगों को पता नहीं होता उनके नाम पर कितनी सिम चल रही है, जब अपराध हो जाता है, पुलिस दरवाजे पर दस्तक देती है! तो पता चलता है, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हाल ही में एक बेवसाइट लांच की जिससे बहुत ही सिंपल तरीके से रजिस्ट्रेशन कर कितनी सिम चल रही हैं, जानकारी ले सकते साथ ही बंद भी कर सकते हैं, अर्थात रोंक भी लगा सकते सिर्फ एक किलिक में! तो रिजिस्टर होकर कन्फर्म करें पता लगाएं !
TAF-COP Consumer पोर्टल क्या है ?
TAF-COP (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) यह दूरसंचार विभाग का ही ऑफिसियल पोर्टल है। TAF-COP ( https://tafcop.dgtelecom.gov.in ) इस पोर्टल की मदद से आप यह पता लगा सकते है, आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है। साथ ही आप इस पोर्टल के जरिये ऐसी सिम की Report भी कर सकते है, जो SIM आप के नाम तो उठी है, पर आप नहीं चला रहे है।
ऐसे पता करे आपके नाम पर कितनी सिम उठी है ?
आपके नाम पर कितनी सिम उठी है, इसे आप इस पोर्टल https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php से पता कर सकते है ! इस पोर्टल की सहायता सरकार ने जारी किया पोर्टल ऐसे जानें आपके नाम चल रही कितनी सिम !से आपके नाम पर उठी SIM की जानकारी कैसे पता कर सकते है, इसे जानने के लिये आप
यह जानकारी सभी को शेयर करें फर्जी चल रही सिम बंद करें सेफ रहें शुरक्षित रहें जानकारी सही लगे तो सभी शेयर करें !
जुड़े रहिये ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क के साथ
हर कदम सच के साथ !





