उत्तर प्रदेशलखनऊ

शासन की जीरो टॉलरेंस नीति पर भ्रष्टाचार पड़ रहा है भारी

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही हैं धज्जियां

ग्राम सचिव पर ₹ दो हजार मांगने का लगा आरोप

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
29 मई 2023

शिवली

कानपुर देहात,शासन की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर भ्रष्टाचार भारी पड़ रहा है, अधिकारियों के ढुलमुल रवैया से अधीनस्थ कर्मचारियों के निरंकुश व उदासीन होने का दंश आम जनमानस को झेलना पड़ रहा है | विकासखंड मैंथा के अंतर्गत निवादा देवराय ग्राम पंचायत में सारिका स्वयं सहायता समूह विगत डेढ़ वर्षों से सुचारू रूप से संचालित है, ग्राम सभा में बने सुपर शौचालय पर केयरटेकर सीता देवी पत्नी रामजीवन की नियुक्ति है | जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सुपर शौचालय का निर्माण कराया गया था वह उद्देश्य केयरटेकर की उदासीनता के कारण निष्फल होता नजर आ रहा है ,केयरटेकर की मनमानी से लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है| शौचालय ना तो नियमित खुलता ही है और ना ही उसकी साफ सफाई की जाती है, इस समस्या के निराकरण हेतु क्षेत्रीय ग्राम सचिव सरफराज हुसैन से सहायता समूह की अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष द्वारा प्रयास करने पर सचिव द्वारा सफाई के लिए आने वाली धनराशि से ₹2000 रिश्वत की मांग की गई, इसी तरह केयरटेकर द्वारा भी अनुचित टिप्पणी की जाती है तथा सचिव और केयरटेकर की मिलीभगत से विगत 9 माह से ना तो शौचालय की सफाई ही हुई है और ना ही सफाई करने का कोई सामान ही लाया गया है | केयरटेकर द्वारा इच्छा अनुसार कार्य किया जाता है, इस संदर्भ में कुछ दिन पूर्व मुख्य विकास अधिकारी से समूह के अध्यक्ष द्वारा शिकायत की गई थी किंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं कस पा रहा है और कर्मचारी के बेलगाम हैं इसका परिणाम आम जनमानस को भोगना पड़ रहा है | ग्राम सचिव द्वारा समूह की महिलाओं पर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे समूह की महिलाएं परेशान हो रही है ऐसा आरोप लगाते हुए समूह की अध्यक्ष द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन को प्रार्थना पत्र दिया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button