उत्तर प्रदेशलखनऊ

वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल –नवम्बर 2022 ) में 3725 लोंगो पर हुई कार्यवाही, 48,95,089/- रूपये का वसूला जुर्माना

बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने(ACP) वालों तथा अनधिकृत वेंडरों के विरुद्ध प्रयागराज मण्डल में निरंतर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

प्रयागराज मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इन्ही प्रयासों के क्रम में प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत वेंडिंग तथा बिना उचित कारण के अलार्म चेल खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है प्रयागराज मंडल में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल –नवम्बर 2022 ) में बिना उचित कारण चेन खीचने वाले कुल 1173 लोंगो को पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया , जिसमें अलीगढ़ जंक्शन पर 97,प्रयागराज जंक्शनपर 116 तथा कानपुर स्टेशन पर 106 लोंगो को बिना उचित कारण चेन खीचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया| उन सभी पर रेलवे नियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 12,84,085/- रूपये जुर्माना स्वरुप वसूल किये गए |
इसी कड़ी में प्रयागराज मंडल में अवैध वेंडरों तथा ओवरचार्जिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए मंडल द्वारा लगातार सभी स्टेशनों पर कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल –नवम्बर 2022 ) में कुल 2552 अवैध वेंडरों के खिलाफ प्रकरण पंजीकृत किये गये तथा उनसे जुर्माना स्वरूप ₹ 36,11,004/- वसूल किए। जिसमे अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर 198 ,प्रयागराज स्टेशन पर 421 तथा कानपुर स्टेशन पर 557 अनधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया और रेलवे सुरक्षा बल को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ,ऐसा करना दंडनीय अपराध है | उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है |सभी रेल यात्री खान-पान का सामान अधिकृत वेंडर से ही लें , स्टेशन परिसर में कोई विक्रेता किसी भी सामान का MRP से अधिक मूल्य मांगता है तो आप रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139,रेल मदद एप व स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से शिकायत कर सकतें हैं |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button