जिलाधिकारी के अध्यक्षता में राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित ! बुलंदशहर

रिपोर्ट विशाल कुमार गर्ग,
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली तथा राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में सर्व प्रथम वाणिज्य कर विभाग की गत वर्ष के सापेक्ष चालू वित्तीय वर्ष तथा वार्षिक लक्ष्य, माह के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त राजस्व वसूली की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि गत वर्ष के सापेक्ष 32 प्रतिशत अधिक वसूली की गई व एस0आई0बी टीम द्वारा कार्यवाही में 1 करोड़ 93 लाख की वसूली की तथा आरसी द्वारा गत वर्ष 86 लाख प्राप्त हुए थे इस वर्ष 93 लाख की वसूली की जा चुकी है।बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा में बताया गया कि माह अप्रैल से जनवरी तक 94 प्रतिशत की वसूली की जा चुकी है गत वर्ष से 16 प्रतिशत अधिक है। विद्युत संबंधी जनता द्वारा प्राप्त अत्यधिक शिकायतों पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, विद्युत संबंधी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए। मंडी समितियों की राजस्व वसूली की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व वसूली शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित मंडी सचिवों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। साथ ही अनुपस्थित वाट माप अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने स्टाम्प, आबकारी लघु सिंचाई व वाट माप तथा अन्य राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने राजस्व वादों का निस्तारण ससमय व 5 वर्ष से अधिक लम्बित वादों का निस्तारण शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया और आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों पर शीघ्र ही कार्यवाही पूर्ण करने को कहा। साथ ही जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों निस्तारण गुणवत्तापूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व ससमय किया जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विवेक कुमार मिश्र व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार सहित समस्त उप जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।