उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिना टेंडर रैन बसेरा के नाम पर हो रहा है निर्माण कार्य प़शासन मौन

कार्यालय आयुक्त,कानपुर मण्डल के जाँच के आदेश के बावजूद भी रैन बसेरा का निर्माण जारी अधिकारी साधे चुप्पी।

भ्र्ष्टाचार नियम विरुद्ध मामले को उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठाऊँगा। समाजसेवी अनुराग मिश्रा।

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात।

रसूलाबाद नगर पंचायत निवासी अनुराग मिश्रा पुत्र रामऔतार ने कार्यालय आयुक्त,कानपुर मण्डल में आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र दिया था नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा अखबारों में विज्ञप्ति देकर करोडों रूपये के टेण्डर डलवाये जा रहे है, जबकि उच्चतम न्यायालय के आदेश आदेशानुसार निकायों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित्त कमेटी को निर्देश दिये गये थे कि निकाय में किसी अहम व नीतिगत कार्य अभी न कराये जायें। तो वही रसूलाबाद नगर पंचायत ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को ताक पर रखकर नियम विरूद्ध कार्य कराकर करोड़ों रुपये के टेंडर कराकर भ्र्ष्टाचार करने के फिराक में है। तो वही रसूलाबाद तहसील व थाने की बेसकीमती भूमि नान जेड एल आर की भूमि जो कि राजस्व अभिलेखों में पुलिस एवं तहसील प्रबंधन के नाम पर दर्ज है जहाँ नियम विरुद्ध तरीके से 09 दुकानों को बिना टेंडर के बनवायी जा रही है करोड़ों रुपये के टेंडर प्रक्रिया कराकर उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में बिना टेंडर से बनवायी जा रही मार्केट को रोके जाने एवं गठित तीन सदस्यीय कमेटी की उपस्थिति में टेंडर रोकने का अनुरोध किया गया था। कार्यालय आयुक्त , कानपुर मण्डल, ने प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण एवं जांच करवाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराते हुए कृत कार्यवाही को कार्यालय आयुक्त को उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी कानपुर देहात को निर्देशित किया है।
मामले में शिकायतकर्ता ने कार्यालय आयुक्त,कानपुर मण्डल के जाँच के आदेशों की छायाप्रति पत्रकारों को देकर समाचार प्रकाशित कराया था मामले से अधिकारियों में हलचल सी मच गई थी।
उक्त मामले के प्रकरण में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया है कि मुझ पर भ्र्ष्टाचार के कथित आरोप है रसूलाबाद तहसील के पास दुकाने न बन तत्कालीन उपजिलाधिकारी के निर्देश व अधिवक्ताओं के अनुरोध व जनता के हितों को ध्यान में रखकर राजस्व अभिलेखों में पुलिस एवं तहसील प्रबंधन के नाम पर दर्ज भूमि पर नीचें मोटर साइकिल एंव कार स्टैंड व शासन की मंशानुसार ऊपर रैन बसेरा का निर्माण कराया जा रहा है । टेंडर प्रक्रिया के बाबत बताया कि शासन के निर्देश पर बनी तीन सदस्यी समिति में जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी व अधिशाषी अधिकारी को रखा गया है । समिति के निर्णय पर ही टेंडर प्रक्रिया में नियमता नही पालन किया जा रहा है । 
शिकायतकर्ता अनुराग मिश्रा ने बताया है नगर पंचायत के पास भूमि का स्वामित्व भी सरकार से प्राप्त नहीं है उक्त भूमि पर पहले से बनी बाउंड्री पर नई ईट से कार्य हो रहा तो वही बिना टेंडर रैन बसेरा के नाम पर 09 दूकानों का निर्माण कार्य करा कर लेंटर डाला जा रहा है ईओ,कार्यालय आयुक्त,कानपुर मण्डल के जाँच के आदेशो की भी खुली धज्जियाँ उड़ा रहे।उनका यह भी कहना जनपद के आलाधिकारी भी मामले में चुप्पी साधे है खुलेआम भ्र्ष्टाचार नज़र आ रहा है पर अधिकारियों के जू तक नही रेंग रही बड़ी विमण्डना की बात है।उन्होंने कहा है उक्त नियम विरुद्ध मामले को उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठाऊँगा।भ्र्ष्टाचार की जड़ उखाड़ कर रहूंगा। उक्त मामले में जनता भी प्रकाश डाल रही भूमि पर साफ देखा जा रहा निर्माण कार्य जो हो रहा है दुकानों का ढाचा बना है बाइक व कार का स्टैंड की बात हवा हवाई है विकास कार्य के नाम पर साफ भ्र्ष्टाचार हो रहा है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button