उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद की जिला अधिकारी के निर्देश पर अधिकारी आए पूरे एक्शन में

मंगलवार को सुबह भोर प्रहर एसडीएम/ खनन अधिकारी/ एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम की संयुक्त टीम ने कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलाया चेकिंग अभियान

अभियान के दौरान वाहन चालकों के बीच मचा हड़कंप

इस अभियान में खनन विभाग एवं जनपद के परिवहन विभाग के खजाने को मिलेंगे जुर्माने के रूप में करीब 8 लाख रुपए

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

जनपद की जिला अधिकारी नेहा जैन के निर्देशन पर मंगलवार को भोर प्रहर उप जिलाधिकारी अकबरपुर डॉक्टर पूनम गौतम के नेतृत्व में जिला खनन अधिकारी विकास सिंह परमार, एवं उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम सोमलता जी ने एक संयुक्त टीम के सदस्यों के साथ कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारा टोल प्लाजा से मांवर तक एक वृहद सघन चेकिंग अभियान चलाया.
इस अभियान के दौरान उपरोक्त टीम के सदस्यों ने मालवाहक वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तथा माल वाहक वाहनों द्वारा लदे हुए माल को तिरपाल से ढक कर ले जाने की काफी बारीकी से जांच की गई वही इस दौरान मोरंग और गिट्टी से ओवरलोड स्थिति में मिले मालवाहक वाहनों की भी उपरोक्त टीम के सदस्यों द्वारा बड़ी ही बारीकी के साथ जांच की गई.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को भोर प्रहर से ही उपरोक्त टीम के सदस्यों द्वारा शुरू की गई चेकिंग से निर्धारित मानकों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया. उपरोक्त खबर फैलते ही कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे मोरंग, गिट्टी से ओवरलोड भरे हुए मालवाहक वाहनों को अधिकतर वाहन चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे उतार कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर खड़ा कर दिया.. तथा उपरोक्त टीम के सदस्यों द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी हासिल करने में जुटे रहे..अभियान के दौरान 11 मालवाहक वाहनों के विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही करके एक वाहन को सीज करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं उप संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा इस अभियान के दौरान 18 मालवाहक वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आदि का निरीक्षण किया गया.इस अभियान के दौरान की गई कार्यवाही से जनपद के खनन विभाग एवं जनपद के परिवहन विभाग के खजाने को जुर्माने के रूप में करीब 8 लाख रुपए मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
बताते चलें मंगलवार को जनपद की जिला अधिकारी नेहा जैन के निर्देशन पर उप जिलाधिकारी सदर डॉक्टर पूनम गौतम के नेतृत्व में जिला खनन अधिकारी विकास सिंह परमार, एवं उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम सोमलता ने एक संयुक्त टीम के सदस्यों के साथ प्रातः 6 बजे कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारा टोल प्लाजा के समीप कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले मोरंग गिट्टी से लदे हुए मालवाहक वाहनों की चेकिंग का अभियान शुरू किया…
इस अभियान के दौरान उपरोक्त अधिकारियों की टीम ने बारा टोल प्लाजा से मावर तक घूम घूम कर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे गिट्टी तथा मोरंग लदे हुए मालवाहक वाहनों की बड़ी ही बारीकी के साथ जांच शुरू की इस दौरान उपरोक्त अधिकारियों की टीम ने मानकों की अनदेखी करते हुए मिले मोरंग गिट्टी से लगे हुए 11 मालवाहक वाहनों के संचालकों के विरुद्ध जहां विधिक कार्यवाही की गई वही उपरोक्त टीम के सदस्यों ने एक वाहन को सीज करके अकबरपुर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया.उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम द्वारा इस अभियान के दौरान कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे मालवाहक वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का भी निरीक्षण किया गया तथा बिना तिरपाल से ढके हुए माल ले जाने वाले मालवाहक वाहनों पर भी उपरोक्त टीम के सदस्यों द्वारा कड़ा शिकंजा कसा गया मंगलवार को सुबह से ही शुरू हुए उपरोक्त अभियान को देखकर कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरंग तथा गिट्टी ढोने वाले मालवाहक वाहनों के संचालकों के बीच हड़कंप मचा रहा मालवाहक वाहन अपने-अपने वाहनों को उपरोक्त टीम के सदस्यों की नजरों से बचाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग कालपी रोड से अपने वाहनों को नीचे उतार कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर खड़ा कर दिया और उपरोक्त टीम के सदस्यों द्वारा की जा रही कार्यवाही की ताजा जानकारी हासिल करने में जुटे रहे जिला खनन अधिकारी विकास सिंह परमार ने बताया कि उपरोक्त अभियान के दौरान की गई कार्यवाही से जनपद के खनन विभाग एवं जनपद के परिवहन विभाग के खजाने में जुर्माने के रूप में करीब ₹800000 की धनराशि में बढ़ोतरी होगी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button