सिद्ध पीठ श्री मनकामनेश्वर बाला जी मंदिर का 28 वां वर्षिकोत्सव बडी ही धूम धाम के साथ मनाया गया,

Breaking
आयोजकों द्वारा मंदिर के वार्षिकोत्सव पर्व पर निराश्रित महिलाओं व पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंटकर किया गया सम्मानित ।
जीटी 7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर नगर ।
शिवराजपुर,
विकाश खंड क्षेत्र के सुक्खानेवादा ( टौडकापुर ) गांव में सिद्ध पीठ श्री मनकामनेश्वर बाला जी धाम मंदिर परिसर में मंदिर का 28 वां वार्षिकोत्सव सोमवार को बडी ही धूम धाम के साथ मनाया गया। जिसमें आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से रूद्धाभिक एवं हवन पूजन भी कराया गया ।

जहा आयोजक पं रमा शंकर मिश्रा विश्व हिंदूपरिषद गौशाला सम्पर्क प्रमुख कानपुर प्रान्त एवं व्यवस्थापक राकेश शुक्ला उर्फ बाबू शुक्ला के द्वारा मंदिर के 28 वें वार्षिकोत्सव के पावन पर्व पर करीब आधा दर्जन गांवों यथा महराजनगर, गणेश गंज मनोह, कोरियाना खंड मनोह, सुक्खा नेवादा, टौडाकापुर इत्यादि गांवोंं की लगभग आधा सैकडा से अधिक निराक्षित महिलाओं को अंगवस्त्र व मिष्ठान (साडी ) भेंट कर सम्मानित किया गया ।
मदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पर गांव के लोगों ने शर्बत एवं प्रसाद को भी ग्रहण किया । पं रमाशंकर मिश्रा व बाबू शुक्ला के द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों को भी माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र ओढकर सम्मानित किया
। कार्यक्रम दौरान विश्व हिंदू परिषद गौशाला सम्पर्क प्रमुख कानपुर प्रांत पं रमाशंकर मिश्रा, बाला जी धाम व्यवस्थापक राकेश कुमार शुक्ला उर्फ बाबू शुक्ला, मदन मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, प्रभू तिवारी, राजन शर्मा,अमर कांत शुक्ला, आलोक मिश्रा पत्रकार, आचार्य गोवर्धन मिश्रा, गोरेलाल सविता, बऊअन तिवारी, भईयालाल मिश्रा, रमा शंकर सविता,अंजू कश्यप समेत आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।