गंगा नदी नहाते समय पानी में डूबने से दो युवकों की मौत
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर मंगलवार को सुबह दो युवक व किशोर गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए जहां दोनों युवक गंगा में डूबने लगे मौजूद लोगों ने उनको डूबता देख कर शोर-शराबा कर किसी तरह एक युवक को निकाला और सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया किशोर को गोताखोरों की मदद से निकाला गया जहां उसकी भी मौत हो गई ।
पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बारा सगवर थाना क्षेत्र के सीताराम खेडा गांव के रहने वाले राज किशोर (45) अपने साले कमलेश के बेटे आदर्श (14) और सीतारामखेड़ा गांव निवासी राज किशोर (40) पुत्र रामशंकर तथा उसके बेटे सत्यम (14) और वीरेंद्र ( 32 ) पुत्र राम प्रसाद के साथ गंगानगर गांव के पास सुबह गंगा नदी में स्नान करने गए गंगा नहाते समय अचानक राज किशोर और आदर्श गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे दोनों को पानी में डूबते देख मौजूद लोगों ने शोर मचाया लोगों ने राजकिशोर को बाहर निकाल लिया और आनन-फानन डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तुरंत गोताखोरों की मदद से किशोर आदर्श को भी गोताखोरों की मदद से निकलवाया जहां उसकी भी मौत हो गई मौके पर उप जिलाधिकारी रनवीर सिंह थाना बारा सगवर प्रभारी राजपाल चौकी प्रभारी आदि प्रशासन मौजूद रहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मचा गया ।