उत्तर प्रदेशप्रेरणालखनऊशिक्षास्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर जारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं लग रही मच्छरों की भनक !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क

लखनऊ उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश लगभग हर जिले में बढ़ रहे डेंगू के मरीज!
आपको बता दें देर से बारिस जल जमाव के वजह से मच्छरों बढ़ती संख्या गंदगी की वजह से खतरनाक मच्छरों की उतपत्ति खतरे की घण्टी है!


सायद अभी मच्छरों भनक स्वास्थ्य विभाग के कान में नहीं पहुंच रही आये दिन छेत्रिय रिपोर्ट से यह जानकारी मिल रही है, की लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं!
आये दिन बराबर केस निकल रहे हैं, लेकिन अभी विभाग की तैयारी ना के बराबर नजर आ रही न तो कहीं फॉगिंग करवाया जा रहा है, न तो पीड़ित के उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ दिखाई दे रही है।

डेंगू के कुछ लक्षण


अगर उत्तर प्रदेश में ऐसी व्यवस्था रही तो वो दिन दूर नहीं जब अस्पतालों में लोगों को बेड भी नसीब नहीं होगा!
कॅरोना महामारी से बड़े प्रकोप का सामना अति सीघ्र करना पड़ेगा !

खबर लिखने का तात्पर्य कोई राजनीतिक प्रेरणा न होकर यह सामाजिक प्रेरणा है। रिपोर्टर को जो दिखता है, वही लिखता है!…….ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क से संजय सिंह
हर कदम सच के साथ !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button