रामायण बोध परीक्षा का किया गया आयोजन!

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 12 दिसंबर 2024*
*#लहरापुर सहार, औरैया।* लहरापुर के पास ग्राम फतेहपुर में रामायण बोध परीक्षा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद द्वारा संकट मोचन माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर लहरापुर औरैया में किया गया इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 60 बच्चों ने भाग लिया परीक्षा के पेपर में 50 प्रश्न रखे गए और पूर्णांक 100 का रखा गया और सभी बच्चे लगभग में उत्तीर्ण हुए लेकिन तीन बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें प्रथम स्थान इटाहा की छात्रा पलक कक्षा आठ रही और द्वितीय स्थान पर कंचौसी की छात्रा नव्या शर्मा कक्षा छह और तृतीय स्थान पर नवीमोहन का छात्र अक्षय कुमार कक्षा सात रहा। इन तीनों छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की परीक्षा के समय जिला धर्माचार्य प्रमोद चतुर्वेदी, जिला सत्संग प्रमुख अशोक शुक्ला, आचार्य रवि रंजन शुक्ला व प्रखंड अध्यक्ष श्यामू राजावत एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सोनू चौहान और विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध जादौन व वरिष्ठ शिक्षक गण पुष्पेंद्र राजावत व समस्त स्कूल शिक्षक रहें।