महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है।
बकेवर इटावा

ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
लखना बकेवर
इटावा । कस्बा बकेवर में महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है। वहीं ओम श्री महाकाल युवा संगठन के अध्यक्ष सनी ठाकुर ने बताया कि ओम श्री महाकाल युवा संगठन बकेवर की टीम की तरफ से सती मंदिर भरथना रोड बकेवर पर सावन के पहले सोमवार को विशाल महामृत्युंजय मंत्र व यज्ञ कराया जा रहा है। तथा सती मंदिर बकेवर पर ओम श्री महाकाल युवा संगठन द्वारा 125 फिट ऊंची भोले शंकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहीं क्षेत्र के लोगों से अपील है कि सावन के पहले सोमवार को सती मंदिर बकेवर पर ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर विशाल महामृत्युंजय मंत्र यज्ञ में पहुंचकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं। व महाकाल युवा संगठन संत सनातन धर्म के आधीन चलता है। महाकाल युवा संगठन का उद्देश्य समाज सेवा करना है। महाकाल युवा संगठन कुटम्ष एप पर भी चल रहा है जिससे आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़े । तथा गुरु जी श्री श्री 10008 बालकानंद गिरी महाराज व गुरुजी श्री श्री 1008 तंत्र सम्राट डॉ लाल बाबा के आशीर्वाद से ओम श्री महाकाल युवा संगठन आगे बढ़ रहा है तथा संत समाज सनातन धर्म के आधीन ही चलता रहेगा तथा गरीब की आवाज को उठाने का काम करेगा। महाकाल युवा संगठन के अध्यक्ष सनी ठाकुर ने कहा कि मैं हमेशा सनातन धर्म व समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।