दिए आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी

स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन-2023 के सफल सम्पादन हेतु समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ प्रथम बैठक कर, दिए आवश्यक दिशा निर्देश* जिलाधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
12 जनवरी 2023
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा उoप्रo विधान परिषद कानपुर खण्ड स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन-2023 के सफल सम्पादन हेतु समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में प्रथम बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज नामनिर्देशन की अंतिम तिथि है जिसके उपरांत कल दिनांक 13 जनवरी 2023 को स्क्रूटनी की जाएगी तथा स्क्रूटनी के उपरांत 16 जनवरी 2023 को नाम वापसी की अंतिम तिथि है इसके उपरांत 30 जनवरी 2023 को मतदान किया जाना है एवं 2 फरवरी 2023 को मतगणना की जाएगी। उन्होनें निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उ०प्र० विधान परिषद कानपुर खण्ड स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन-2023 हेतु जारी निर्देशों के क्रम में उन्होंने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि दिनाँक 30 जनवरी, 2023 को प्रातः 08-00 बजे से सायं 04-00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा एवं मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां दिनांक 29 जनवरी, 2023 को प्रातः 08-00 बजे से माती मुख्यालय से रवाना होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्टेटिक / कार्यकारी मजिस्ट्रेट आबंटित मतदेय स्थलों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगें कि मतदेय स्थलों का पहुँच मार्ग ठीक है तथा मतदेय स्थल पर मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली आधारभूत सुविधाऐं (Assured Minimum Facilities) यथा रैम्प, पानी, शौचालय, फर्नीचर, बिजली, टेलीफोन एवं छाया इत्यादि उपलब्ध हैं। सभी जोनल / स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने आबंटित मतदेय स्थलों का भ्रमण करेगें तथा भ्रमण उपरान्त अपनी रिपोर्ट संलग्न प्रारूप पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी / जोनल मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करेगें।
उन्होंने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपनी तहसील के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों पर मतदेय स्थलों का विवरण (Signage) दो दिवस के अन्दर लिखवा दें तथा अपनी-अपनी तहसील के अन्तर्गत पड़ने वाले मतदेय स्थलों के अन्दर / बाहर तथा मुख्य द्वार पर अनवरत वीडियोग्राफी हेतु सी०सी०टी०वी० कैमरों की व्यवस्था मतदेय स्थल से सम्बन्धित अधिकारी के माध्यम से समयान्तर्गत पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त आदि उपस्थित रहे।