खेत में खड़े यू. के. लिप्टस के बाग में लगाई आग

लगभग 250 हरे पेंड़ जलकर हुए नष्ट
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
31 मई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, विद्वेष भावना से ग्रसित होकर एक व्यक्ति ने यूकेलिप्टस के खड़े पेड़ों में आग लगाकर लगभग 250 हरे पेड़ों को नष्ट कर दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर शिवराजपुर के निवासी राजकुमार अपने खेतों में यूकेलिप्टस के पेड़ लगा रखे थे, गांव के ही निवासी महेश द्वारा ईर्ष्या से ग्रसित होकर खेत में खड़े हरे पेड़ों में आग लगा दी जिससे लगभग ढाई सौ यूकेलिप्टस के हरे पेड़ जलकर नष्ट हो गए, पीड़ित राजकुमार द्वारा घटना के संदर्भ में विधिक कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है| कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की घटना के संदर्भ में जांच कराई जा रही है तथा दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी |