उत्तर प्रदेशलखनऊ

सदस्य “दिशा” राज्य स्तरीय समिति ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, आयुष्मान भवः योजना, सेवा अभियान व नियमित स्वास्थ्य परीक्षण जैसे अहम मुद्दों पर बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
21 सितंबर 2023

सदस्य “दिशा” राज्य स्तरीय समिति, उ०प्र०, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, राजू वाल्मीकि की अध्यक्षता में बैठक निरीक्षण भवन सभागार में स्वास्थ्य, स्वच्छता, आयुष्मान भवः योजना, सेवा अभियान व नियमित स्वास्थ्य परीक्षण जैसे अहम मुद्दों पर आयोजित की गई जिसमें उक्त मुद्दों पर विस्तार में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए0के0 सिंह से कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति के स्तर से आयुष्मान भवः का शुभारम्भ किया गया है जिसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत जो पाँच प्रमुख कार्य सम्पादित किये जाने हैं जिसमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार,  आयुष्मान मेले, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत / आयुष्मान नगरीय वार्ड तैयार किये जाने के संबंध में प्रगति की समीक्षा की तथा इस अभियान को सम्मिलित प्रयासों से सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाडा के 03 प्रमुख अंग स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान अभियान एवं अंगदान शपथ के अंतर्गत जनजागरूकता बढ़ाई जाए तथा स्वच्छ भारत अभियान को समस्त चिकित्सकीय इकाईयो यथा मेडिकल कॉजेल, जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण एवं शहरी, उपकेन्द्रो के स्तर पर करते हुए आंतरिक मूल्यांकन किया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त स्वास्थ्य कर्मियो को संक्रमण रोकथाम एवं बचाव के उपचार हेतु समुदाय स्तर की संस्थाओं यथा रोगी कल्याण समिति, जन आरोग्य समिति, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति व महिला आरोग्य समिति के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कराये जाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
     बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला, राजेश तिवारी, सतीश पाल, बृजेंद्र सिंह, विकास मिश्रा मीडिया प्रभारी सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए0के0सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button