उत्तर प्रदेशलखनऊ

हाजीपुर हत्याकांड मृतक के पिता ने दिया दो युवको के विरूद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र थाने में दिया ।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल 0014 न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

बरौर थाना कानपुर देहात में हाजीपुर में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद आत्महत्या की वीडियो के आधार पर दिया प्रार्थनापत्र । मथुरा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल ग्राम हाजीपुर थाना बरौर कानपुर देहात का मूल निवासी है जिसके दो लड़के इंद्रपाल व सुभाष हैं । बड़े लड़के इंद्रपाल की शादी निशा ग्राम मैनूपुर थाना कालपी जिला जालौन के साथ हुई थी । इंद्रपाल की पत्नी निशा के ग्राम हाजीपुर निवासी मुकेश पुत्र राजकुमार यादव व आशीष उर्फ गोलू पुत्र विनोद गुप्ता ग्राम कैलई थाना बरौर कानपुर देहात के साथ अवैध संबंध थे । जिनके कारण मुकेश व गोलू अक्सर निशा के घर आते जाते थे । जिसको लेकर मथुरा प्रसाद के पुत्र व पुत्र वधू में अक्सर झगड़ा होता रहता था । इंद्रपाल द्वारा उक्त लोगों को कई बार घर पर आने से रोका गया ।तब भी यह लोग नहीं रुके । जिस कारण से मथुरा प्रसाद का पुत्र बहुत परेशान व तनाव में था । इन्द्रपाल ने आवेश में आकर दिनांक 15 /04/2023 को अपने दोनों बच्चों पुत्र प्रवेश व पुत्री जान्हवी और पत्नी निशा को मार दिया था । स्वयं भी उसी दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । वीडियो के आधार पर मुकेश व गोलू के घिनौने कृत्य से तंग आकर इंद्रपाल ने इस घटना को अंजाम दिया । ट्रिपल मर्डर के बाद वायरल वीडियो मथुरा प्रसाद के पुत्र इन्द्रपाल द्वारा बनाया गया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button