उत्तर प्रदेशलखनऊ

होमगार्ड का एटीएम चेंज साइबर ठग ने खाते से निकाले 28400 रुपए

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। साइबर ठग ने होमगार्ड का एटीएम बदलकर उसके खाते से 28400 निकाल लिए हैं। जानकारी होने पर होमगार्ड के होश उड़ गये। पीड़ित होमगार्ड की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार होमगार्ड सुरेश बाबू पुत्र चतुरी प्रसाद निवासी राजपुर कोतवाली बिधूना ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 28 फरवरी 2023 को बिधूना कस्बे में दिबियापुर रोड तिराहे पर इंडिया एटीएम से उसने एचडीएफसी बैंक के अपने खाते से 2000 रुपए निकाले थे। इसी दौरान किसी साइबर ठग ने एटीएम में उसका पिन नंबर देखकर और धोखाधड़ी कर उसका एटीएम बदल लिया और बाद में एचडीएफसी बैंक के उसके खाते से 28 फरवरी 2023 को पहले 4000 रुपए और फिर 1400 रुपए निकाल लिए। इसके बाद 5 मार्च 2023 को पहले 10000 रुपए बाद में फिर 10000 रुपए इसके बाद 3000 रुपए निकाल लिए। उसके मोबाइल फोन पर रुपए निकाले जाने का मैसेज आया और उसने जब अपने एटीएम को देखा तो उसके पास दूसरे व्यक्ति का एचडीएफसी बैंक का एटीएम होने पर धोखाधड़ी होने से उसके होश उड़ गए। धोखाधड़ी का शिकार हुए होमगार्ड की शिकायत पर कोतवाल जितेंद्र कुमार शर्मा ने मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button