अगर नगर की जनता ने दिया साथ तो करगे विकास- विनय शंकर जयसवाल

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलियाGT0034
रसड़ा (बलिया)। नगर निकाय की चुनाव के लिए आरक्षण परसिमन आने के बाद नगर निकाय की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों की सरगर्मी भाग दौड़ तेज हो गई है।जगह, जगह, गली, मोहल्लो, वार्डो, चट्टी, चोराहों व चाय की दुकानों पर चुनावी हलचल,चुनावी चर्चा, मुद्दा तेज हो गया है।क्या इस बार बदलाव होगा जनता किस का देगी साथ इस बार कौन होगा इस विषय पर राजनीती गलियारे में हलचल हुआ तेज? वही देखा जा रहा है कि मुसलिमो का त्योहार माहे रमजान रोजा का माह चल रहा है ऐसे कुछ ही दिन बाद ईद मुबारक ईद तत्योहार आने वाला है प्रत्याशी अपनी अपनी नीतियों विकास का मुद्दा को लेकर मंदिर गुरूद्वारा, मस्जिद व घर घर, दरवाजे पर धूम रहे हैं।आपको बता दें कि रसड़ा आदर्श नगर पालिका परिषद की जहाँ वार्डों की संख्या कुल 25 है। हर वार्ड में सभासद प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए पुरे मेहनत के साथ चुनावी मैदान में उतर गए हैं जो अपनी सभासद (मेम्बर)सीट के लिए विकास के बातो से वार्ड के लोगो को चिकनी चुप्पडी बातो से उन्हे आश्वस्त करने मे जुटे है वे बताते है कि अगर वार्ड की जनता इस बार हमें आशीवार्द दिया तो हम वार्ड का विकास ईमानदारी से करेंगे और हम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे, नाली की साफ सफाई लगातार साफ कराते रहेंगे और गलियों का भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना हमारा जिमेदारी है। सडको की साफ सफाई अन्य नगर पालिका से संबंधित कार्य करने के लिए तत्पर रहेगे नगर पालिका परिषद रसड़ा के अलग अलग 25 वार्ड के दावेदार ताल ठोक रहे है नगर एक बहुत सुंदर नगर बनाएंगे अपना जीवन सेवा के लिए चुनाव मैदान मे उतारा है।वार्ड में सबके सुख दुःख के साथी रहेगे वही नगर अध्यक्ष पद के दावेदार अपना अपना पक्ष रख रहे है वैसे विनय शंकर जायसवाल को नगर अध्यक्ष सौपने की चर्चा करते हुए सुना जा रहा है।विनय शंकर जायसवाल ने जो कार्य किया है वह पाँच बार पूर्व के न पा का रह चुका बी एन सोनार नही किया जिससे परेशानियां नजर आ रहा है। इस बार की रसडा नगर पालिका की चुनाव मे देखना है कि ऊंट किस करवट बैठेगा भविष्य के गर्त मे है।