उत्तर प्रदेशलखनऊ

आधिकारियों द्वारा किया गया निर्वाचन से सम्बंधित बूथों का निरीक्षण, दिए गए निर्देश !


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगामी नगर निकाय चुनाव के द्रष्टिगत नगर में बनाए गए बूथों का औचक निरिक्षण किया गया। आगामी चुनाव के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसी को ध्यान में रखते हुए भरथना नगर के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, तथा नगर पालिका पारिषद अधिशासी अधकारी के द्वारा बूथों का निरिक्षण किया गया है। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।


निरिक्षण के दौरान बीएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पूठ, गुरु नानक स्कूल, रामवती चिंताराम स्कूल, प्राथमिक विद्यालय गिरधारीपुरा, सरस्वती विधा मंदिर सहित अन्य बूथों का जायजा लिया गया। और बूथो पर निर्वाचन से संबंधित आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन भी किया गया।. साथ ही उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत के द्वारा विद्यालय के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य को निर्वाचन से पूर्व बूथ पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित भी कियाl
इस दौरान उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, थानाध्यक्ष भरथना मंसूर अहमद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरथना विनय कुमार मणि त्रिपाठी तथा इनके साथ बीआरसी महेंद्र कुमार(बीआरसी), पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह ,अरविंद रावत, अभिनव श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button