उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्री बालाजी वॉलीबॉल क्लब प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ की टीम ने जीती ट्रॉफी

ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव बीघापुर बारा सगवर क्षेत्र के गांव वीरपुर डिठुमा में आयोजित एक दिवसीय अंतर्जनपदीय डे -नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला साईं हॉस्टल रायबरेली व आजमगढ़ के मध्य हुआ आजमगढ़ की टीम ने साई हॉस्टल रायबरेली टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया श्री बालाजी बाली बाल वीरपुर डिठुमा के तत्वाधान में आयोजित पंचम एकदिवसीय अंतर्जनपदीय डे -नाइट वालीबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला साई हॉस्टल रायबरेली व सैफई टीम के मध्य खेला गया जिसमें साई हॉस्टल रायबरेली की टीम 3 चक्रों के सेमीफाइनल के मुकाबले में दो चक्र जीतकर सैफई को हराकर फाइनल में जगह बनाई वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला साई हॉस्टल रायबरेली व आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम ने कांटे की टक्कर देकर साईं हॉस्टल रायबरेली की टीम को 25-16 व 25-22 से हराकर आजमगढ़ की टीम ने खिताब अपने नाम किया प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आजमगढ़ के टीम के खिलाड़ी सईद आलम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया फाइनल मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभाने वाले बबलू व सूर्यकांत रहे जबकि कमेंटेटर की भूमिका रिंकू सिंह अहिरौरा डाअजीत सिंह गोलू चंद्रेश सिंह सरदार सिंह ने निभाई मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह के पुत्र भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह शनी ने विजेता टीम को ₹21000 इनाम की धनराशि व ट्राफी प्रदान की व उपविजेता साई हॉस्टल रायबरेली के कप्तान अभय त्रिपाठी को ₹11000 व विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अंग होता है.

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए श्री बालाजी वालीबॉल क्लब के अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख रामचंद्र सिंह उर्फ पप्पू ने आए हुए आगंतुकों को हृदय से आभार व्यक्त किया ब्लाक प्रमुख सिकंदरपुर प्रेम सिंह चंदेल कार्यक्रम में प्रवीण सिंह संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख रामचंद्र सिंह उर्फ पप्पू उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह संस्थापक सदस्य पंकज सिंह रोहित तिवारी मोनू मास्टर अंजनी सिंह रोहित मिश्रा दीपू वर्मा निर्भय सिंह, पत्रकार अविनाश बाजपेई, पत्रकार कुलदीप अग्निहोत्री, पत्रकार संजय त्रिवेदी, पत्रकार अभय सिंह, पत्रकार सुरेश मिश्रा खूंटी दादा, पत्रकार रंजन तिवारी, पत्रकार दुर्गेश सिंह आंसू, पत्रकार निशा कांत दीक्षित ,पत्रकार अमित शुक्ला ,पत्रकार नागेश सिंह संजय सिंह निहाली खेड़ा अतुल सिंह प्रधान अलीपुर शैलू बाजपेई जीतू तिवारी पहलवान, घनश्याम द्विवेदी आदि सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे सभी को पूर्व ब्लाक प्रमुख रामचंद्र सिंह पप्पू ने हृदय से आभार व्यक्त किया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button