निशुल्क महिला चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद, हरदोई। स्थानीय दिलेरगंज स्थित राज सुमन अस्पताल में निशुल्क महिला चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं को होने वाली बीमारियों एवं बांझपन जैसी गंभीर समस्या के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही ऐसी बीमारियों से ग्रसित महिलाओं का उपचार किया गया । दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर से आई महिलाएं एवं युवतियों ने इस कैंप का लाभ उठाया। डॉक्टर सुमन मिश्रा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी लखनऊ, डाक्टर स्वेता तिवारी पूर्व ई. एम .ओ वीरांगना अवंतिका बाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया था। डाक्टर स्वेता तिवारी ने जागरूकता के तहत बताया महिलाओं में होने वाली लिकोरिया की शिकायत किस प्रकार होती है और महिलाओं में होने वाले मासिक धर्म के समय होने वाली तकलीफों के बारे में भी कई प्रकार की जानकारियां दी। साथ ही महिलाओं में प्रग्नेसी के समय होने वाली खून की कमी को पूरा करने के लिए कई प्रकार के उपचार और दवाइयां बताई । तमाम तरह की बीमारियों से परेशान महिलाओं ने इस शिविर में पहुंचकर लाभ उठाया।