उत्तर प्रदेशलखनऊ

माँ को देखने आ रहे पुत्र की ट्रक से कुचल कर मौत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। नगर के एक घर मे बुजुर्ग माँ की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना पिता ने पुत्र को दी। बॉम्बे से पुत्र ट्रक लेकर माँ की अर्थी को कांधा देने के लिए घर आ रहा था, तभी सुबह अचानक फोन आया की आप के पुत्र की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है। यह खबर सुन सभी की आँखे नम हो गई, और चारो तरफ चीख पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी।
नगर के मोहल्ला कटरा मनेपुर निवासी रमेश चंन्द्र कठेरिया के तीन पुत्र सुमित 23 वर्ष, अमित 21 वर्ष, अर्जुन 20 वर्ष व एक पुत्री मोहिनी 16 वर्ष है। रमेश चंन्द्र व उनकी 55 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बीमार रहते हैं। बड़ा पुत्र सुमित ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शुक्रवार की सुबह 7 बजे बीमारी के चलते रमेश चंन्द्र कठेरिया की 55 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी की मृत्यु हो गई थी, यह खबर रमेश चंन्द्र ने अपने बड़े पुत्र सुमित को दी। सुमित ट्रक लेकर के बॉम्बे था, बॉम्बे से वह ट्रक लेकर शुक्रवार को ही चल दिया। शनिवार को अपनी मां की अर्थी को काँधा देने के लिए आ रहा था, शनिवार की भोर सुबह लगभग 6 बजे जैसे ही वह उरई जालौन मार्ग पर पहुंचा तभी वह गाड़ी किनारे खड़ी करके टायर की हवा चेक करने लगा अचानक पीछे से आये दूसरे ट्रक ने उसको जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फोन के द्वारा पिता रमेश चंन्द्र कठेरिया को सूचना दी। पुत्र की मृत्यु की खबर आते ही घर मे चीख पुकार मच गई। वहा मौजूद सभी की आँखे नम हो गई। देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक की 15 मार्च 2020 में शादी हुई थी, उसका एक वर्ष का बच्चा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button