उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्रमिकों का अवश्य कराएं पंजीकरण, दिलाएं लाभ: जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

31 मई 2023

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में श्रमिक पंजीकरण, अधिष्ठान पंजीयन, उपकर वसूली, भवन एवं अ सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं की समीक्षा गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माण लागत का एक प्रतिशत लेबर सेस बोर्ड के खातें में जमा कराएं। साथ ही साइट पर कार्यरत सभी निर्माण श्रमिकों का जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीयन कराया जाये। इसके साथ ही न्यूनतम मजदूरी सूचना पट पर जरूर प्रदर्शित किया जाय। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैंप के माध्यम से श्रम विभाग में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर प्रचार प्रसार कर योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं तथा योजनाओं का लाभ भी मजदूरों को दिलाएं, उन्होंने कहा कि नरेगा के मजदूरों का भी डाटा एकत्र कर उनको भी लाभ दिलाएं।
बैठक में उपायुक्त श्रम अधिकिरी अवधेश कुमार वर्मा आदि अधिकारीगण एवं उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button