समर्पण और सम्मान समारोह: डॉक्टर और स्टॉफ को किया गया सम्मानित

डीएम बोले- जान की बाजी लगा बचाई लोगों की जान
गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
मथुरा
मथुरा में‘अमर उजाला’ समर्पण और सम्मान का कार्यक्रम मसानी रोड स्थित होटल विग्सटन में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष व केएम मेडिकल के चेयरमैन किशन सिंह चौधरी ने की। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय रहे।
इस मौके पर कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने समर्पण और सम्मान समारोह में कहा कि ‘अमर उजाला’ मीडिया क्षेत्र में अलग पहचान के साथ ही समाजसेवा की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहा है। इस तरह से कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता आती है। इस मौके पर राघव अग्रवाल वृंदा इन्क्लेव, विभोर तायल टेकमेन बिल्डवेल, यूनिकॉम से राजकुमार गौतम व अंकुर कुलश्रेष्ठ समेत अन्य शामिल रहे।
डॉक्टरों का सम्मान करते हुए अच्छा लग रहा है। मथुरा ही नहीं बल्कि भारत के डॉक्टरों की धाक विदेशों में भी है। इनके कार्य करने की क्षमता, लगनशीलता और मेहनत का ही नतीजा रहा कि कोरोना की लड़ाई में डॉक्टरों के साथ पूरा देश खड़ा रहा। डॉक्टरों का हौसला बढ़ाने में प्रदेश व केंद्र सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।-किशन सिंह चौधरी, चेयरमैन जिला पंचायत
कोरोना काल में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ ने बहुत ही जिम्मेदारी से काम किया है। अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाई। इस तरह से कार्यक्रमों से डॉक्टरों का हौला बढ़ता है। मैं उन सभी डॉक्टरों व स्टॉफ को बधाई देता हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाया और लोगों के विश्वास को जीता। -पुलकित खरे, जिलाधिकारी
कोरोना काल में डॉक्टरों की भूमिका बेहद सराहनीय रही है। यहां तक कि जब परिवार के लोग साथ छोड़ गए तो डॉक्टर ही सहारा बने थे। देशभर में डॉक्टरों ने बहुत जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाई थी। साथ ही लोगों को जागरुक करने का भी काम किया था। यही कारण रहा कि कोरोना काल में लोगों का जीवन बचाया जा सका। -शैलष कुमार पांडेय, एसएसपी
28 जून 1943 को जन्मे डॉ. वीसी गोयल (79) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. गोयल ने एमबीबीएस एवं एमडी एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से 1971 में संपूर्ण की। चाइल्ड हेल्थ में स्पेशलाइज्ड डॉ. गोयल ने लंदन इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ, सीएफसी मेथोडिस्ट अस्पताल, कैंब्रिज संस्थान यूके में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सहभागिता, मां सरस्वती अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, 1995-1996 तक आईएमए के अध्यक्ष, रनिंग गोल्ड मेडल जैसी कामयाबियां उनके साथ जुड़ी हैं। पिछले 50 साल से चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं।
सम्मानित होने वाले लोगों में डॉक्टर शशि रंजन नौहझील ईएमओ ब्लॉक, डॉ. हर्षित जैन (ऑर्थोपैडिक्स) एसोसिएट प्रो. केएम हॉस्पिटल, डॉ.अजय जैन (सर्जरी) एसोसिएट प्रो. केएम हॉस्पिटल, डॉ .संतोष गुप्ता (एनेस्थीसिया) एसोसिएट प्रो. केएम हॉस्पिटल, डॉ. सुशील सिंह (मेडिसिन) असिस्टेंड प्रो. केएम हॉस्पिटल, डॉ. भूदेव सिंह कंट्रोल रूम इंचार्ज सीएमओ ऑफिस, डॉ. स्वाति जादिया परिवार नियोजन विभाग सीएमओ ऑफिस, डॉ. हिमांशु कुमार मिश्रा डीई सीएमओ ऑफिस, देवेंद्र सिंह फार्मासिस्ट सीएमओ ऑफिस, सचिन सक्सेना लैब टैक्नीशियन, सतेंद्र एंबूलेंस चालक जिला अस्पताल, अनिल कुमार एंबूलेंस चालक जिला अस्पताल व संजय कुमार शर्मा मलेरिया विभाग सीएमओ ऑफिस शामिल रहे।





