आखिरी जुमे की अलविदा नमाज सिकंदरा में प्रशासन की देखरेख में हुई संपन्न।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
21 अप्रैल 2023
सिकंदरा
सिकंदरा कानपुर देहात। रमजान की आखिरी जुमे की अलविदा नमाज आज कस्बा सिकंदरा के सभी मस्जिदों एवं मुख्य जामा मस्जिद में तहसील सिकंदरा के परगना अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा क्षेत्राअधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर थाना प्रभारी सिकंदरा संजेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ मौजूद दिखे। जिससे अलविदा नवाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। वहीं पर तहसील सिकंदरा प्रशासन ने नगर में डोन कैमरा चलाकर पूरे नगर की स्थिति का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि जुमे की अलविदा नमाज पर नगर के हजारों मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर देश एवं प्रदेश में अमन चैन बनाए रखने की दुआ मांगी इस दौरान हजारों की तादाद में मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया। वही जामा मस्जिद मुगल रोड पटेल चौक के पेश इमाम ने आवाम को संदेश दिया कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए मनाए।